Skip to main content

सरकार का आदेश: हदां व कोलायत पंचायत समिति में कोलायत बीडीओ को प्रशासक बनाया

  • हदां नई पंचायत समिति बनी उसका नोटिफिकेशन जारी कर कोलायत को पुनर्गठित मानते हुए दोनों जगह प्रशासक निुयक्त किया

राहुल हर्ष

RNE, Kolayat.

सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बीकानेर जिले की कोलायत पंचायत समिति में बड़ा फेरबदल कर दिया है। यह नोटिफिकेशन कोलायत से अलग बनाई गई हदां पंचायत समिति के गठन का है। इस गठन के साथ ही जहां हदां पंचायत समिति में प्रशासक के तौर पर कोलायत के बीडीओ को चार्ज दिया गया है वहीं कोलायत पंचायत समिति में भी बीडीओ को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। ऐसे में दूसरे शब्दों में कहें तो कोलायत में कांग्रेस के निर्वाचित पंचायत समिति प्रधान की शक्तियां खत्म कर दी गई है। वहां भी प्रशासक ही सभी कामकाज देखेगा।

पिछली सरकार में बनी थी हदां पंचायत समिति, अब अचानक नोटिफिकेशन:

दरअसल पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल कोलायत के विधायक एवं मंत्री भंवरसिंह भाटी के प्रभाव और मांग के चलते उनके गांव हदां को पंचायत समिति बनाया गया था। इस संबंध में 04 अगस्त 2023 को अधिसूचना जारी कर नई पंचायत समिति हदां को बनाया गया। अब तक यह क्षेत्र कोलायत पंचायत समिति का हिस्सा रहा है। ऐसे में कोलायत पंचायत समिति को भी पुनर्गठित समिति माना गया है।

अब सरकार ने किया ये आदेश:

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने अब इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि बीकानेर की पुनर्गठित पंचायत समिति कोलायत व नवसृजित पंचायत समिति हदां में विकास अधिकारी पंचायत समिति कोलायत को प्रशासक नियुक्त किया जाता है। प्रशासक की कार्यावधि नवनिर्वाचन के पश्चात पंचायत समिति की प्रथम बैठक की तारीख ठीक पूर्वपवर्ती दिन तक निर्धारित की जाती है।

मायने यह है:

बीकानेर के जिला परिषद सीईओ आईएएस सोहनलाल का कहना है, नोटिफिकेश के मुताबिक कोलायत, हदां दोनों का प्रशासकीय कार्यभार नये निर्वाचन होने तक प्रशासक नियुक्त किये गए विकास अधिकारी के पास रहेगा। ऐसे में सीईओ के बयान और नोटिफिकेशन की भाषा के मायने यह है कि अब प्रशासक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है और कोलायत पंचायत समिति में प्रधान का कार्यकाल खत्म हो गया है।

देवीसिंह भाटी की भंवरसिंह भाटी ग्रुप को राजनीतिक पटकनी:

कोलायत के लिए जारी हुआ इस नोटिफिकेशन के असर को राजनीतिक हलकों में पूर्वमंत्री देवीसिंह भाटी की ओर से कांग्रेस नेता पूर्वमंत्री भंवरसिंह भाटी को दी गई राजनीतिक पटकनी बताया जा रहा है। दरअसल कोलायत में कांग्रेस की निर्विरोध निर्वाचित प्रधान पुष्पादेवी सेठिया हैं। इन्हें पूर्वमंत्री भंवरसिंह भाटी के निकटस्थ भी माना जाता है। हदां पंचायत समिति का गठन भी भंवरसिंह भाटी ने अपना गांव होने के नाते करवाया। ऐसे में हदां के पुनर्गठन के बहाने ही कोलायत से कांग्रेस के प्रधान को चुनाव से पहले ही हटाने का रास्ता निकाला गया है।