Movie prime

Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची

 
RNE Network, Bhilwada. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़ की खबर आई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं इनमें से 07 घायलों की पुष्टि हुई है। Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची हालांकि हादसे की पुख्ता वजह अभी पुलिस तलाश रही है लेकिन मोटे तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक वीआईपी गेट पर प्रवेश को लेकर यह हादसा हुआ। आरोप है कि वीआईपी पास होने के बावजूद कई लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया। घायलों ने आयोजन समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है। Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची घटना राजस्थान के भीलवाड़ा की है। यहां धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। कथा सुनने के लिए लोग उत्सुक थे और बड़ी संख्या में वीआईपी पास के साथ वीआईपी गेट पर पहुंचे। Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची जब एंट्री देने की बारी आई तो आयोजकों ने कई लोगों को रोक दिया। इससे वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते भगदड़ मच गई और कई लोग गिर गए। Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची एक घायल महिला बोली, अंदर जाने लगे तो हमें वापस बाहर निकाल दिया। वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। वीआईपी में बैठने की जगह नहीं थी तो पास इतने जारी क्यों किए गए। अभी हमारी जान चली जाती तो इनका क्या जाता। पुलिस वाले भी हमसे बदतमिजी कर रहे है। Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची दूसरी ओर घटना पर नाराजगी जताते हुए काठिया वाले बाबा महंत बनवारीशरण ने कहा, 'पुलिस और प्रशासन सुरक्षा कर रहे हैं, यह अच्छी बात है मगर जो यह मनमानी की जा रही है वह गलत बात है। हमसे वीआईपी पास को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई थी। कथा समिति के संयोजक आशीष का कहना है कि कुछ लोगों ने फर्जी पास बनवा लिए थे, जिसके चलते यह दिक्कत हुई। Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची Bhilwada : VIP पास ज्यादा जारी हुए, बैठने की जगह नहीं, वीआईपी गेट पर भगदड़ मची