हो गया फैसला : पूरी भाजपा ‘मोदी का परिवार’ राहुल कस्वां का ‘लोकसभा परिवार’
टिकट कटने के बाद चूरू सांसद राहुल कस्वां से मिलने हजारों पहुंचे, फैसला-जनता ने ले लिया, घोषणा दो दिन में
आरएनई, नेटवर्क।
चूरू से भाजपा के सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर देवेन्द्र झाझड़िया को देने के बाद भाजपा में बड़ी बगावत लगभग तय हो गई है। टिकट कटने के बाद पहली बार अपने घर पहुंचे राहुल कस्वां से मिलने और उन्हें सुनने हजारों लोग पहुंचे।
मैदान से लेकर सड़क और छतों से लेकर पेड़ों तक चढ़े हुए राहुल के समर्थक नजर आये। इस भीड़ के बीच कभी राहुल का गला रूंध गया तो कभी वे अपने साथ हुए अन्याय पर सवाल करते नजर आए। सवाल उठाया, ‘मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे बतायें तो सही। मैंने बार-बार सवाल किये लेकिन जवाब नहीं मिले। सोशल मीडिया पर भी लिखा मगर जवाब नहीं मिला। अब लोकसभा परिवार से आए हुए लोगों से सवाल करता हूं, क्या मैंने कुछ गलत किया? क्या मैं ईमानदारी से काम नहीं किया ?
राहुल के सवालों पर लोगों का आक्रोश :
ज्यों-ज्यों राहुल कस्वां सवाल उठाते गए लोग आक्रोशित होते गए। आखिर एक वक्त ऐसा आ गया जब सैकड़ों आवाजें एक साथ आई ‘चूरू की जनता फैसला करेगी।’ यह फैसला सुनाने के लिए राहुल कस्वां अधिकृत हैं।’ इन सबके बीच राहुल बोले, मैं जनता का फैसला समझ गया। निर्णय हो गया। दो दिन बाद खुलासा करेंगे। अगले 50 दिन एक-एक आदमी को चूरू की जनता के स्वाभिमान और मान-सम्मान के लिए जुटना होगा।
राहुल की डीपी में मोदी का परिवार नहीं :
पूरी भाजपा ने जहां अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद को ‘मोदी का परिवार’ बताया है वहीं राहुल कस्वां ऐसे सांसद है जिन्होंने यह वाक्य नहीं लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पिछली दो-तीन पोस्ट लगातार ‘चूरू के लोकसभा परिवार’ को संबोधित की है। इतना ही नहीं राहुल कस्वां के समर्थकों ने सोशल मीडिया हैंडल में ‘हम हैं राहुल कस्वां का परिवार’ कैंपेन भी चलाया है।