अभिनेता अल्लू अर्जुन को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने जमानत दी
RNE Network
लंबी परेशानी के बाद दक्षिण के फिल्म अभिनेता और पुष्पा 2 से बेहद चर्चित हुए अल्लू अर्जुन को कल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। वे पुष्पा 2 के प्रीमियर के समय से परेशानी से गुजर रहे थे।
पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। उस मौत के मामले में अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका दायर कर रखी थी। सोमवार को उसकी सुनवाई हुई थी मगर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। क्योंकि वहां की पुलिस ने हलफनामा दायर कर दिया। अब रोके गये फैसले को सुनाते हुए हैदराबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी है।