Skip to main content

व्हाट्सएप को बड़ी राहत, डेटा शेयरिंग की नीति पर रोक हटी, सीसीआई के फैसले पर रोक लगने से मिली है ये राहत

RNE Network

नेशनल कम्पनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ( एनसीएलएटी ) ने प्रतिस्पर्धा आयोग ( सीसीआई ) द्वारा व्हाट्सएप और मेटा के बीच डेटा शेयरिंग पर लगाए गए 5 साल के प्रतिबंध पर रोक लगा दी है।

इस फैसले के बाद अब व्हाट्सएप अपने 58 करोड़ यूजर्स के डेटा को मेटा के अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ साझा कर सकेगा। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने पिछले साल नवम्बर में व्हाट्सएप की 2021 की प्राइवेसी अपडेट पर रोक लगा दी थी। साथ ही अनुचित कारोबारी तरीके के लिए मेटा पर 213.14 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया था। मेटा ने इस आदेश को चुनोती दी थी।