Skip to main content

बेटी के साथ संदिग्ध हालत में देख मां, बेटी, बेटे ने मिलकर युवक को मारा था

 

  • हत्या की घटना को छुपाने के लिये पांच महीने तक बनाते रहे मनगढत कहानियां
  • हत्या का खुलासा कर आरोपीगण को किया गया गिरफतार 
  • गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी 

RNE, PUGAL(BIKANER). 

पूगल थाना इलाके के एक खेत में हुई युवक मौत के मामले में आखिरकार पांच महीने बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक मां को बेटे, बेटी के साथ हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में पिछले पांच महीनों से ये तीनों सदस्य अलग-अलग कहानियां बनाकर पुलिस को घुमा रहे थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में जहर से मौत होने की वजह सामने आने पर पुलिस ने सख्ती और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई।

मामला यह है : 

16 फरवरी 2024 को परिवादी ताजू खां पुत्र गुलामू खां निवासी सुरासर पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट पेष की। बताया, मेरा 37वर्षीय लड़का लियाकत अली 15 फरवरी 2024 की रात्रि में मोटरसाईकल लेकर ठेके पर लिये खेत गया था। खेत में बनी ढाणी में भंवर राम, उसकी मां मघी देवी, बहन सरोज मौजूद थे। सुबह भंवर राम ने आकर बताया कि लियाकत मेरी ढाणी आया हुआ था, जो अचानक बेहोश हो गया। हम वहां से लियाकत को बेहोशी की हालत में लेकर पूगल सरकारी हॉस्पिटल आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिसरा जांच रिपोर्ट ने बदल दी मौत की कहानी : 

पुलिस ने मृतक लियाकत की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। विसरा एफएसएल परीक्षण हेतु भिजवाये गये। रिपोर्ट मे मृत्यू का कारण जहर पाया गया। ऐसे में ताजू खां की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 104 दिनांक 24 जून 2024 धारा 328, 302, 201, 34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान धर्मेन्द्र सिंह थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया।

पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे : 

पुलिस ने गोपनीय सूचनाएं एकत्रित करना शुरू की तो पता चला कि मृतक लियाकत अली एवं सरोज के साथ प्रेम-प्रसंग था। जिस पर आरोपीगण से अलग-अलग पूछताछ की गई तो अलग-अलग बातें बताते रहे। सख्ताई से पुछताछ की गई तो मृतक लियाकत अली को जहर देकर मारने की बात स्वीकार करने मुल्जिमान भवंरराम व मघीदेवी, सरोज को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य की संलिप्तता के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।

यूं दिया वारदात को अंजाम :

अब तक के अनुसंधान से पाया गया कि 15-16 फरवरी की रात करीब 02 बजे लियाकत अली पुत्र ताजू खां अपनी मोटरसाईकल से बिलाल खां पुत्र श्री सलाम खां उम्र 38 साल निवासी सुरासर के साथ भवंर राम मेघवाल पुत्र पप्पूराम मेघवाल की ढाणी नजद 729 आरडी गये। उस समय ढाणी में भवंर राम मेघवाल, उसकी मां मघी देवी, बहन सरोज मौजूद थी। वहां जाकर दोनों ने कहा कि हम आगे जाकर आये हैं। अब हमें सर्दी लगने लगी इसलिए बिस्तर दे दो यही सोयंेगे।

मघीदेवी व भवंर राम ने दोनों को बिस्तर दे दिये। लियाकत अली ढाणी में बने झौपडा में चारपाई पर सो गया एवं बिलाल खां झोपड़े के बाहर आंगन में सो गया। मघीदेवी, भवंरराम व सरोज दुसरे झौपड़ा में सो गये। करीब एक घण्टे बाद मघीदेवी ने अपनी बेटी सरोज को लियाकत के साथ संदिग्ध हालात में देखा तो अपने बेटे भवंर राम को इसके बारे में बताया। तब भवंरराम व मघीदेवी ने मिलकर खेत में छिड़कने के लिए लाये हुए जहर को पानी के साथ मिलाकर लियाकत अली को पिला दिया। जहर पिलाने के बाद भवंरराम, मघीदेवी, सरोज तीनों मिलकर लियाकत की लाष को झोपड़े के बाहर निकालकर ढाणी के पास खेजड़ी के पेड के पास फांसी लटकाने के लिए लेकर गये। जब इन तीनों से फांसी नहीं लगी तो लाष को वही खेजड़ी के पेड के पास रखकर रोळा किया कि लियाकत ने फांसी खा ली।

ढाणी में सो रहा बिलाल खां नींद से उठकर वहां गया तो देखा कि लियाकत के गले में कुछ नहीं था। चारों मिलकर उसे ढाणी में बने झोपड़े में लेंकर आये। ढाणी में लाने के बाद मघी देवी व भवंरराम ने बिलाल खां को कहा कि लियाकत ने अपने आप फांसी खायी है। आप चुपचाप यहां से चले जावो। तुम यहां आये इसके बारे में हम किसी को नहीं बतायेगे।

इसके बाद भवंरराम मोटरसाईकल से बिलाल खां को उसकी ढाणी के आगे छोड़कर लियाकत अली की ढाणी जाकर उसके परिवार वालों को कहा कि लियाकत हमारी ढाणी आया हुआ था, जो अचानक बेहोष हो गया। तब लियाकत के परिवार वाले उसे लेकर हॉस्पिटल गये जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से भवंरराम व मघीदेवी, सरोज मनगढत कहानी बनाकर गुमराह करते रहे। आखिरकार यह पता चला कि अवैध सम्बंधो का शक होने की रंजिश पर मां-बेटे व बेटी ने मिलकर की हत्या।

ये तीनों गिरफ्तार : 

01 श्रीमती मघीदेवी पत्नी श्री पप्पूराम जाति मेघवाल उम्र 45 साल निवासी रामसर छोटा हाल खेत ढाणी नजद 729 आरडी पुलिस थाना पुगल जिला बीकानेर

02. भवंर राम श्री पप्पूराम जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी रामसर छोटा हाल खेत ढाणी नजद 729 आरडी पुलिस थाना पुगल जिला बीकानेर।

03. सरोज उर्फ सूरजा पुत्री श्री पप्पूराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी रामसर छोटा हाल खेत ढाणी नजद 729 आरडी पुलिस थाना पुगल जिला बीकानेर।

पुलिस की इस टीम ने मामले का खुलासा किया:

धर्मेन्द्रसिंह उनि थानाधिकारी पूगल, बलवन्त कुमार उ.नि. थानाधिकारी खाजूवाला, बाबू लाल सउनि, मनोहर सिंह हैड कांस्टेबल, बजरंग लाल कांस्टेबल।