Bikaner : परिवार आचार्य चौक में सुंदरकांड करने गया, चोर जवाहरनगर में बड़ा कांड कर गए
- जवाहर नगर में रवींद्र आचार्य के घर चोरी
RNE Bikaner.
नवरात्रि के चलते परिवार के लोग कुछ देर के लिए घर पर ताला लगाकर सुंदरकांड पाठ करने गए। वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। अलमारी में रखे गहने, नगदी कुछ भी नहीं मिले तो होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
सुंदरकांड कर लौटे तब तक सब गायब :
घटना बीकानेर के जवाहर नगर इलाके की है। यहां बुधवार रात एमएम ग्राउंड के पीछे रहने वाले रविंद्र आचार्य रात करीब 08 बजे अपने भाई के घर पर सुंदरकांड पाठ करने गए थे। लगभग 11 बजे उनकी बेटी घर पर आई तो ताला खुला हुआ था। बेटी को लगा कि शायद दरवाजा खुला छूट गया होगा।
बाद में रविंद्र अपनी पत्नी उमा के साथ आए। उमा ने पहने हुए गहने रखने के लिए आलमारी खोली तो यह देखकर सन्न रह गई कि वहां से सब कुछ गायब है। चोर करीब 10 लाख रुपए के जेवर और लगभ दो लाख रुपए से ज्यादा नगदी चुरा ले गए।
पुलिस अधिकारी मौके पर
नयाशहर पुलिस ने रात में ही एकबारगी मौका मुआयना किया। सुबह थानाधिकारी के साथ ही सीओ सिटी श्रवण दास भी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
सीओ सिटी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ये भी पता लगाया जा रहा है कि चोर किस रास्ते से आया, ताकि अभय कमांड के कैमरों में उसकी झलक देखी जा सके। जिस जगह वारदात हुई है वह मकान थाने से कुछ ही दूरी पर है।
गश्त पर सवाल :
इस घटना ने एक बार फिर बीकानेर में रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां के वाशिंदों का कहना है, यहां एमएम ग्राउंड के पिछले हिस्से से लेकर कई जगह रात को संदिग्ध युवकों की टोलियां बैठी रहती है। कई जगह नशाखोरी होने का भी अंदेशा है।