Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने बिग बॉस के इस सीजन के विजेता, उनके विजय होने की घोषणा सलमान खान ने की
Jan 20, 2025, 10:16 IST
RNE Network टीवी के चर्चित सीरियल बिग बॉस का कल फिनाले था। इस रियलिटी शो को भारतीय दर्शकों में बड़ा क्रेज है और शो को बहुत टीआरपी मिलती है। इस शो को फिल्मों के चर्चित अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं। इस कारण शो के प्रति गहरा आकर्षण है।
रियलिटी शो बिग बॉस के 18 वें सीजन में टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने उज्जैन के विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी जीती। शो के होस्ट अभिनेता सलमान खान ने उनके विजयी होने की घोषणा की। फिनाले के दौरान आमिर खान सहित कई स्टार्स ने परफॉर्मेंस दी।




