Bikaji MD Dipak Agrawal की दो टूक : किसी को बीकानेर लाते हैं तो बेइज्जती फील होती है!!
- Rising Rajasthan Summit में दीपक अग्रवाल ने सुनाई खरी-खरी
- बीकानेर के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा नाम लूंगा तो मैं खुद बदनाम हो जाऊंगा
- 131 निवेशक, 32 हजार करोड़ के एमओयू, 24 हजार को रोजगार का दावा
- मंत्री सुमित गोदारा की जुबान फिसली
RNE Bikaner.
राजस्थान सरकार जहां “Rising Rajasthan Investment Summit” में जुटी है और देश-दुनिया में यहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर-सुविधाओं की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं वहीं देश बड़े उद्यमियों में शुमार Bikaji Group के MD दीपक अग्रवाल ने इन्वेस्टर मीट में ही इन्फ्रास्ट्रक्चर की पोल खोलकर रख दी। बीकानेर में हुए जिला स्तरीय इन्वेस्टर सम्मेलन में दीपक अग्रवाल के बयान से खलबली मच गई। अब उनके बयान वाला वीडियो वायरल हो रहा है।
यह बोले दीपक अग्रवाल :
दरअसल बुधवार को बीकानेर के लक्ष्मीनिवास पैलेस में Rising Rajasthan Invester Meet के MOU हो रहे थे। इसी दौरान Bikaji Group के दीपक अग्रवाल अपनी बात रखते हुए बीकानेर के हालात पर खरी-खरी बोल गए। अग्रवाल ने कहा, बीकानेर के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा बोलूँगा तो मैं ही बदनाम हो जाऊंगा।
आजकल किसी को भी बीकानेर लाते हैं बेइज्जती फील होती है। यह फीलिंग थोड़ी कम हो तो अच्छा होगा। बीकानेर का इन्फ्रास्ट्रक्चर तो बहुत ही लाजवाब हो रखा है इन दिनों। पूरे भारत में तो प्लास्टिक बैन है लेकिन हमारे यहां प्लास्टिक पर कोई बैन नहीं है। अग्रवाल ने इनवेस्टमेंट पर कहा, मैंने तो इनवेस्टमेंट ज्यादा सोच रखा था, यहां कम बताया गया है। इनवेस्टमेंट की कमी नहीं है। हर साल अच्छी प्लानिंग करते हैं और एग्जीक्यूशन की कोशिश करते हैं। बीकानेर का नाम ऊंचा और बड़ा करने के लिए हम काम करते रहेंगे।
131 निवेशक, 32 हजार करोड़ के एमओयू, 24 हजार को रोजगार
जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को लक्ष्मी निवास पैलेस में आयोजित हुई। इस दौरान 131 निवेशकों ने लगभग 32 हजार करोड़ रुपए के निवेश एमओयू हस्तांतरित किए। इनसे लगभग 24 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश बने। देश तभी विकसित होगा, जब राज्य विकसित होंगे। इसके मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर प्रदेश और जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीकानेर, पश्चिम राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण शहर है। जहां पर्यटन, सोलर, सिरेमिक, वूलन, पापड़, भुजिया और मिठाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह समिट इन संभावनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
मंत्री सुमित गोदारा की जुबान फिसली :
समिट के दौरान केबिनेट मंत्री और लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा की जुबान फिसल गई। पिछले प्रधानमंत्रियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजाय मनमोहन सिंह को बता दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों की तारीफ भी कर दी। सुमित गोदारा ने भाषण की शुरूआत में देश में हुए आर्थिक विकास की चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि “वर्तमान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी हैं।” गोदारा यहीं नहीं रुके बल्कि ये भी कहा कि जब प्रधानमंत्रीजी ने शपथ ली तब देश बारहवें नंबर की अर्थ व्यवस्था था लेकिन आज पांचवें नंबर पर आ गया है। इससे पहले उन्होंने पूर्व कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरसिंहा राव की भी तारीफ की। गोदारा ने कहा कि सरकारों ने अर्थ व्यवस्था के क्षेत्र में काम किया है। नरसिम्हा राव ने इकोनोमिक रिफॉर्म किया, इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने काम किया। वर्तमान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह है, उन्होंने अर्थ व्यवस्था को बारहवें से पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, निवेशक आशु गुप्ता, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित और खुशबू कपूर ने किया।
कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल, महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर तथा रीको के वरिष्ठ महाप्रबंधक सुनील गर्ग सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।