Movie prime

Bikaner से 07 को पकड़कर जयपुर ले गई एसओजी, पेपर लीक मामले में हिरासत की आशंका

 
RNE Bikaner. Rajasthan Police के Special Operation Group (एसओजी) ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक SOG ने जगह-जगह दबिश देकर कई लोगों को हिरासत में लिया है।   एसओजी टीम इन्हें हिरासत में लेकर जयपुर रवाना हो गई है। हिरासत में लिए गए लोगों के संख्या 07 बताई जा रही है। Bikaner से 07 को पकड़कर जयपुर ले गई एसओजी, पेपर लीक मामले में हिरासत की आशंका मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम देने वाले टीम को एसओजी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने लीड किया। बताया जाता है कि परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक मामले के चलते जांच की जा रही है। बीकानेर में SOG की इस बड़ी कार्रवाई के बाद एकबारगी हड़कंप मच गया। Bikaner से 07 को पकड़कर जयपुर ले गई एसओजी, पेपर लीक मामले में हिरासत की आशंका Bikaner से 07 को पकड़कर जयपुर ले गई एसओजी, पेपर लीक मामले में हिरासत की आशंका Bikaner से 07 को पकड़कर जयपुर ले गई एसओजी, पेपर लीक मामले में हिरासत की आशंका Bikaner से 07 को पकड़कर जयपुर ले गई एसओजी, पेपर लीक मामले में हिरासत की आशंका Bikaner से 07 को पकड़कर जयपुर ले गई एसओजी, पेपर लीक मामले में हिरासत की आशंका