Skip to main content

Bikaner : 34 वारंटी, 02 हिस्ट्रीशीटर, 01 इनामी सहित 112 आरोपी गिरफ्तार

RNE Bikaner.

बीकानेर पुलिस ने शनिवार को एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए 450 जगह छापा मारा और 112 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 34 वारंटी, 02 हिस्ट्रीशीटर, 01 इनामी शामिल हैं।


दरअसल शनिवार सुबह जब पूरा जिला कोहरे की चादर में लिपटा था तब बीकानेर पुलिस के IG ओम प्रकाश की खास हिदायत पर SP कावेन्द्रसिंह सागर ने जिले एरिया डोमिनेशन एक्टिविटी शुरू करवाई। सौरभ तिवाडी, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर, बीकानेर, कैलाशसिंह, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, विशाल जांगिड़, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त सदर की अगुवाई में यह कारवाई हुई। इसके लिए 360 पुलिसकर्मियों की 78 टीमों द्वारा 450 स्थानों पर दबिश देकरचैकिंग की गई। कार्रवाई में 34 स्थाई वारण्टी / उद्घोषित अपराधी / 299 दप्रसं., 02 एच.एस., 01 ईनामी अपराधी, इस तरह कुल 112 अपराधियों को गिरफतार किया गया है। धारा 170 बीएनएसएस के तहत 51 को गिरफतार किया गया।


ये इनामी-फरार पकड़े गए :

पुलिस थाना बीछवाल ने हत्या व कार लूट के मामलें में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित अपराधी राजेश कुमार जो कि वर्ष 2015 में पैरोल से फरार चल रहा था को सतनाली हरियाणा से किया गिरफतार ।
पुलिस थाना जेएनवीसी 10,000/- रूपये के ईनामी अपराधी महेश कुमार बाजिया को नारोल, अहमदाबाद, गुजरात से जेएनवीसी पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया।