Movie prime

बीकानेर: 24 मुकदमों वाला अशोक सोनी, 18 केस वाला आमीन, विकास सारण, रामचंद्र खीचड़ पुलिस गिरफ्त में

 
Oct 19, 2024, 04:56 PM

धीरेंद्र आचार्य

  • बीकानेर में सदर थाना, जसरासर थाना और स्पेशल टीम की संयुक्त बड़ी कार्रवाई
RNE NETWORK बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों और हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर: 24 मुकदमों वाला अशोक सोनी, 18 केस वाला आमीन, विकास सारण, रामचंद्र खीचड़ पुलिस गिरफ्त में इनमें शामिल बीकानेर के अशोक सोनी पर जहां अलग-अलग थानों मंे 24 मुकदमे दर्ज है वहीं नागौर के आमीन पर 18 केस हैं। बज्जू के रामचंद्र खीचड़ और विकास सारण को भी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बीकानेर: 24 मुकदमों वाला अशोक सोनी, 18 केस वाला आमीन, विकास सारण, रामचंद्र खीचड़ पुलिस गिरफ्त में बीकानेर के सदर, जसरासर थाना और जिला विशेष पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार हार्डकोर को हिरासत में लेने और हथियार बरामद करने मंे सफलता मिली है। इनमें सबसे ज्यादा मामले अशोक सोनी के खिलाफ है। बीकानेर सहित नागौर, श्रीडूंगरगढ आदि थानों में 24 मामले दर्ज हैं। इनमें से 13 में सजा हो चुकी है और पांच मामलों मंे दोषमुक्त करार दिया गया है। कई मामलों मंे अभी जांच चल रही है। इसके साथ ही कायमखानियों की ढाणी नागौर के आमीन के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। बीकानेर: 24 मुकदमों वाला अशोक सोनी, 18 केस वाला आमीन, विकास सारण, रामचंद्र खीचड़ पुलिस गिरफ्त में यूं पकड़ में आए आरोपी : दरअसल बीकानेर के एसपी कावेन्द्रसिंह सागर को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट होने और जिले में कई लोगों के पास अवैध हथियार होने का इनपुट था। ऐसे में विशेष टीम बनाकर धरपकड़ की हिदायत दी। इस टीम ने मुखबीर से ईतला पर अशोक पुत्र श्री मोहन लाल सोनी जाति सोनी उम्र 42 साल निवासी पुराना शिव मंदिर के पीछे बंगला नगर बीकानेर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर से तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। बीकानेर: 24 मुकदमों वाला अशोक सोनी, 18 केस वाला आमीन, विकास सारण, रामचंद्र खीचड़ पुलिस गिरफ्त में इसी तरह रामचन्द्र खीचड पुत्र सुखराम जाति बिश्नोई उम्र 29 साल निवासी गांव फूलासर बडा पीएस बज्जू की तलाशी लेने पर एक अवैध देशी पिस्टल व 02 खाली मैगजीन मिली। अभियुक्त आमीन पुत्र भवरू खान जाति मुसलमान निवासी कायमखानीयों की ढाणी, अमरपुरा पुलिस थाना सदर नागौर की तलाशी ली गई उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। जिनके विरूद्ध पुलिस थाना सदर बीकानेर में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये। बीकानेर: 24 मुकदमों वाला अशोक सोनी, 18 केस वाला आमीन, विकास सारण, रामचंद्र खीचड़ पुलिस गिरफ्त में इनके अलावा विकास सारण पुत्र मांगीलाल जाति बिश्नोई सारण निवासी बज्जू खालसा पुलिस थाना बज्जू की तलाशी लेने पर उसके पास दो अवैध देशी पिस्टल मय दो अतिरिक्त मैगजीन मिली। जिस पर आर्म्स का प्रकरण दर्ज कर पुलिस थाना जसरासर में अनुसंधान किया जा रहा है। बीकानेर: 24 मुकदमों वाला अशोक सोनी, 18 केस वाला आमीन, विकास सारण, रामचंद्र खीचड़ पुलिस गिरफ्त में कार्यवाही करने वाली टीम:- विशाल जांगीड प्रशिक्षु (आईपीएस) वृताधिकारी सदर, सत्यनारायण गोदारा पुनि प्रभारी डीएसटी, कुलदीप सिंह पुनि थानाधिकारी सदर, संदीप कुमार उनि थानाधिकारी जसरासर, जयवीरसिंह उनि, दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल, दिलीपसिंह सउनि, राममरण सऊउनि, रावताराम सउनि, महावीर हैडकानि, कानदान हैडकानि, मुकेश हैडकानि, सवाईसिंह हैडकानि, कन्हैयालाल हैडकानि, श्रीराम, सूर्यप्रकाश कानि,लखविन्द्र कानि। देवेन्द्र कानि,करणपाल कानि, बाबुसिंह कानि, खुशेन्द्र कानि, शिशपाल कानि, रामधन कानि, रामरख कानि, संजय कानि, शिवप्रकाश कानि, कैलाश कानि, रामेश्वरलाल कानि, राजेन्द्र डीआर। बीकानेर: 24 मुकदमों वाला अशोक सोनी, 18 केस वाला आमीन, विकास सारण, रामचंद्र खीचड़ पुलिस गिरफ्त में      

FROM AROUND THE WEB