Movie prime

Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट

 
  • डॉ एस एन धौलपुरिया के नेतृत्व में केंद्रीय खाद्य सुरक्षा दल की कार्रवाई
  • 35 लाख रुपए कीमत के 18 हजार किलो संदिग्ध रंग मिले मसाले सीज
https://youtube.com/shorts/eiq0Ia9zjko?feature=share RNE Bikaner. बीकानेर में मिलावट के खिलाफ चल रहे अभियान में सोमवार को उस वक्त अधिकारी चौंक गए जब एक फेक्ट्री में मसालों में रंग मिलाया जा रहा था। इसके साथ ही संयुक्त निदेशक डॉ एसएन धौलपुरिया के नेतृत्व में दल ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट डॉ. धौलपुरिया के नेतृत्व में दल द्वारा लगभग 35 लाख रुपए बाजार कीमत के 18,000 किलो से ज्यादा संदिग्ध रंग मिले मसाले सीज करने के कार्रवाई की गई है। डॉ धौलपुरिया ने बताया कि इसमें 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर तथा 1000 किलो हल्दी मिली है जिन्हें मौके पर ही सीज करने की कार्रवाई की गई। Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मसाले में रंग मिलाकर इन्हें लाल पीला किया गया है और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं। Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट क्या जयपुर में मिला था इनपुट : डॉ.धौलपुरिया के मुताबिक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान को प्राप्त इनपुट के आधार पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौर के निर्देशानुसार बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आरके इंडस्ट्रीज का औचक निरीक्षण किया गया। Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशानुसार जिले में लगातार बड़ी कार्यवाहियां खाद्य सुरक्षा के लिए की जा रही है। इसी क्रम में मसाले के संदर्भ में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। सीज करने से पहले मसाले के नमूने संग्रहित किए गए हैं जिन्हें जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट उन्होंने कहा कि अगर यह मसाले लैब रिपोर्ट में अशुद्ध पाए जाते हैं तो फर्म के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जावेगी। कार्रवाई दल में जयपुर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, अमित शर्मा तथा देवेंद्र राणावत जबकि बीकानेर से श्रवण कुमार वर्मा शामिल रहे। Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट Bikaner : 245 कट्टे लाल मिर्च, 200 कट्टे धनिया पाउडर, 1000 किलो हल्दी में रंग की मिलावट