
Bikaner : स्वच्छता और सेवा का संगम, टीम ऑवर फॉर नेशन का सफाई अभियान
RNE Network.
स्वच्छता और सामाजिक सरोकार की अनूठी मिसाल पेश करते हुए टीम ऑवर फॉर नेशन द्वारा आज प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के नए प्रवेश द्वार के बाहर प्रांगण में सफाई अभियान आयोजित किया गया।
यह अभियान लगातार दूसरे रविवार आयोजित किया गया, जिसमें प्रांगण में फैला कचरा, जड़ियां एवं अन्य गंदगी हटाकर परिसर को स्वच्छ और आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया। इस अभियान में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग भी प्राप्त हुआ।
टीम ऑवर फॉर नेशन पिछले 11 वर्षों से प्रत्येक रविवार राष्ट्र सेवा के लिए समय निकालकर श्रमदान करती आ रही है। इस संगठन का मुख्य संकल्प है — “शिकायत नहीं, सहयोग।” संस्था कोई दान, चंदा या सरकारी मदद नहीं लेती और न ही किसी प्रकार का आर्थिक सहयोग स्वीकार करती है।
टीम में 1000 से अधिक सदस्य शामिल हैं, जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिक, चिकित्सक, व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी निरंतर भागीदारी कर रहे हैं। अभियान में सदस्यों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है और हर रविवार नए लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ते हैं।
आज के अभियान में श्री अरुण चम, माणक व्यास, सीए वसीम, नवीन शर्मा, गौतम, वंदना शर्मा, भवानी सिंह राजपुरोहित, शक्ति सिंह सेरूना, सुशील यादव, डॉ फारूक, राजू ड्रेसर और मो हसन सहित कई सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
टीम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने शहर, गली-मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।