Movie prime

Bikaner : लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सो रही बच्ची को उठा ले गए महिला-पुरुष, पुलिस कर रही तलाश

 
  • Alert : बीकानेर मेँ बच्चा चुराने वाला गिरोह सक्रिय
  • Bikaner : 5 month old girl child stolen from railway station
RNE Bikaner. राजस्थान के बीकानेर से 05 माह की बच्ची चुराने के बड़ा मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज मेँ एक महिला-पुरुष को बच्चा चोरी करते दिखे है। इनमें से महिला के हाथ मेँ चुराई हुई बच्ची दिख रही है। पुलिस ने इन दोनों की तलाश तेज कर दी है। Bikaner : लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सो रही बच्ची को उठा ले गए महिला-पुरुष, पुलिस कर रही तलाश Bikaner : लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सो रही बच्ची को उठा ले गए महिला-पुरुष, पुलिस कर रही तलाश मामला बीकानेर शहर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन का है। यहां बज्जू निवासी सुरेश अपनी पत्नी सुनीता के साथ कचरा बीनने गया था, जबकि उनका परिवार प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास डेरा डाले हुए था। जब सुरेश और सुनीता रात करीब 9.30 बजे लौटे तो उनकी 05 माह की बेटी अंजली लापता मिली। काफी तलाश के बाद भी बच्ची का पता नहीं चलने पर उन्होंने रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई। Bikaner : लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सो रही बच्ची को उठा ले गए महिला-पुरुष, पुलिस कर रही तलाश पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मेँ देखा कि वहां एक टैक्सी आकर रुकी, जिसमें सवार महिला और पुरुष ने मौके का फायदा उठाकर 5 माह की बच्ची को उठा लिया। उस समय अंजली की दो बड़ी बहनें पास ही सो रही थीं। यह भी पता चला है कि बच्चा उठाने के बाद ये दोनों पहले श्रीगंगानगर चौराहे गए। वहां से फलोदी की बस मेँ चढ़ गए । अब पुलिस फलोदी सहित इस रूट पर तलाश कर रही है। Bikaner : लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सो रही बच्ची को उठा ले गए महिला-पुरुष, पुलिस कर रही तलाश Bikaner : लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सो रही बच्ची को उठा ले गए महिला-पुरुष, पुलिस कर रही तलाश