सरकारी सेवा से हटाए गए 2 ग्राम विकास अधिकारी: पांचू पंचायत समिति का मामला
RNE NETWORK.
पांचू पंचायत समिति के दो ग्राम विकास अधिकारियों श्री रमेश ओझा और श्री गिरधर स्वामी को राजकीय सेवा से हटा दिया गया है। सीईओ जिला परिषद श्री सोहन लाल ने बताया कि दोनों ग्राम विकास अधिकारियों को 5 वर्षों से अधिक अवधि से स्वेच्छा से लगातार डयूटी/राजकीय सेवा से अनुपस्थित रहने के कारण राजकीय सेवा से हटाया गया है।सीईओ ने बताया कि पांचू पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी श्री रमेश ओझा के 02 जून 2016 से बिना सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत कराये स्वेच्छा से लगातार डयूटी/राजकीय सेवा से अनुपस्थित रहने के कारण और श्री गिरधर स्वामी ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति बीकानेर के दिनांक 20 नवंबर 2016 से कार्यमुक्त होकर आदिनांक तक पंचायत समिति पांचू में कार्यग्रहण नहीं करने के कारण 20 नवंबर 2016 से निरन्तर बिना सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत कराये स्वेच्छा से लगातार डयूटी / राजकीय सेवा से अनुपस्थित रहने के कारण राजकीय सेवा से हटा दिया गया है।

