Movie prime

222 RAS Transfer : बीकानेर के ADM कुमावत भीलवाड़ा गए, यादव नए एडीएम, पांडे BDA उपायुक्त, रणजीत को अतिरिक्त चार्ज

 
RNE Jaipur-Bikaner.
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने विधानसभा सत्र स्थगित होते ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एक साथ 222 RAS अधिकारियों का तबादला किया है। इस तबादला सूची से राजस्थान का कमोबेश प्रत्येक जिला प्रभावित हुआ है। सूची में कुछ चौंकाने वाले नाम भी है। 
इनमें हाईवे घूसकांड में पिंकी मीणा के साथ पकड़े गए पुष्कर मित्तल को भी पोस्टिंग दी गई है। जमीन अवाप्ति के बदले घूस में ट्रेप हो चुके पुष्कर मित्तल को मनोहरथाना में एसडीएम लगाया है।
बीकानेर जिले में भी इस ट्रांसफर लिस्ट का बड़ा असर पड़ा है। यहां के ADM रामावतार कुमावत को शाहपुरा भीलवाड़ा भेजा गया है। उनकी जगह अलवर में DTO के जिम्मा देख रहे सुरेश कुमार यादव को बीकानेर में ADM बनाया गया है।
बीकानेर में ये तबादले :
शैलेन्द्र देवड़ा को HCM रीपा से अतिरिक्त निदेशक मध्यमिक शिक्षा के पद पर भेजा गया है। ऋषि सुधांशु पांडे को BDA में उपायुक्त का पद पर लगाया गया है वे अब तक भदेसर, चित्तौड़गढ़ के SDO थे। JDA Jaipur की उपायुक्त प्रियंका तलानिया को बीकानेर जिला परिषद में अतिरिक्त मुख्य कार्मिक अधिकारी नियुक्त किया गया है। नरेंद्र कुमार थोरी को बीकानेर में ही उपायुक्त CAD से अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा के पद पर भेजा गया है। सुमन शर्मा को महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के पद पर लगाया गया है। JNU Jodhpur की रजिस्ट्रार हरीतिमा को उपायुक्त CAD बीकानेर लगाया गया है। पंकज शर्मा बीकानेर में वेटेरनरी यूनिवर्सिटी के नए रजिस्ट्रार होंगे। वे फिलहाल झुंझुनूं के मलसीसर में SDO है। 
इसके साथ ही राज्य के 13 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। इनमें बीकानेर के सहायक कलेक्टर शहर रणजीत कुमार भी शामिल हैं उन्हें अब सहायक कलेक्टर बीकानेर का अतिरिक्त चार्ज भी देखना होगा।
लिस्ट में देखिये, किसे, कहाँ नियुक्ति :
पूरी लिस्ट देखने के लिए इस नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे   👇👇👇👇