Bikaner Police : भारी मात्रा में हथियार सहित दबोचे लॉरेंस के दो गुर्गे, दोनों पर 25-25 हजार का ईनाम
RNE Bikaner.
बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को भारी मात्रा में हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। हथियारों से लैस ये अपराधी बीकानेर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। ऐसे में इस गिरफ्तारी के साथ ही राहत की बात यह है कि समय रहते हुई कार्रवाई से एक बड़ी वारदात भी टल गई। अब पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर कई दूसरे राज उगलवाने जा रही है।
पकड़े गए आरोपी श्रवण सिंह सोडा पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी बज्जू तथा राजेश तरड पुत्र रामेश्वर निवासी खाजूवाला है। इनमें से श्रवणसिंह सोडा कुख्यात हथियार तस्कर है व राजेश तरड पुलिस थाना खाजूवाला का historysheeter है। इन दोनों के विरुद्ध क़रीब 25-25 मुक़दमे विभिन्न राज्यों तथा राजस्थान के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है।
उक्त दोनों अभियुक्त गण पुलिस थाना गजनेर इलाक़े में मारपीट करने की गंभीर वारदात में भी थे शामिल। इनके लॉरेंस गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर के लगातार संपर्क में थे। वहां से मिल रहे संदेश के आधार पर बड़ी वारदात की फिराक में थे। गौरतलब है कि श्रवण सोढा खुद अपनी सोढा गैंग भी ओपरेट करता है। कुछ दिन पहले खाजूवाला में इसकी गैंग से 2 लोगों को गिरफ्तार किया ओर 2 पिस्टल बरामद की थी। श्रवण सिंह सोडा गुजरात राज्य के पुलिस थाना गांधीनगर में अपहरण व फिरौती के मामले में भी वांछित है।
पुलिस की थी लगातार नजर :
दरअसल बीकानेर पुलिस गैंग मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखे हुए थी। इसी दौरान पता चला कि इस गैंग के सदस्य बीकानेर शहर में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। इस सूचना पर IGP हेमंत शर्मा, SP कवींद्र सिंह सागर ने एक विशेष टास्क टीम बनाकर इसको लगातार इनपुट और निर्देश दिया।
इतने हथियार जब्त :
ASP City सौरभ तिवारी, विशाल जांगिड़ ASP CO सदर , साइबर सेल प्रभारी दीपक यादव व टीम, थानाधिकारी एमपी नगर की विशेष टीम ने कल रात्रि में गुर्गों को डिटेन कर कड़ी पूछताछ की। उनके क़ब्ज़े से 5 देशी पिस्टल, एक मैगज़ीन ,12 ज़िंदा कारतूस बरामद किए।