मावा गड़बड़ है! फलौदी से बीकानेर आया 29 व्यापारियों का 3400 किलो मावा पकड़ा, 03 ही सैंपल देने आए
RNE Network.
बीकानेर में अनसेफ और सब स्टैंडर्ड खान-पान की चीजों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में हर दिन चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार सुबह भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गाड़ी रोकी तो वह मावे के पीपों से भरी निकली। पूछताछ की तो पता चला कि फलौदी से मावा बीकानेर लाया गया है।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
मुरलीधर व्यास कॉलोनी के परशुराम द्वार के पास हुई इस कार्रवाई में मावा उतारकर उसकी जांच शुरू की गई। सीएमएचओ डा.पुखराज साध के साथ ही फूड इंस्टेक्टर श्रवण कुमार, भानूप्रताप गहलोत, सुरेन्द कुमार, राकेश गोदारा की टीम ने छानबीन मंे पता लगाया कि बीकानेर के 29 व्यापारियों के नाम से यह मावा आया है। फोन कर बुलाने का प्रयास किया तो 03 व्यापारी ही अब तक सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने प्री-टेस्ट के लिए सैंपल लेकर भेजे हैं। जो व्यापारी सामने नहीं आया है। उनका मावा नष्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि दीपावली से पहले बीकानेर मंे भारी मात्रा में मावा आ रहा है। इसमें मिलावट, अनसेफ, सब-स्टैंडर्ड होने की आशंका है। इसी लिहाज से जिलेभर में लगातार जांच-पड़ताल चल रही है।