50+Internatiional T-20 : बीकानेर के किशन ओझा केन्या में मैच खेलकर लौटे!
RNE Bikaner.
केन्या के नैरोबी में हुई 50प्लस इन्टरनेशनल T-20 क्रिकेट में भाग लेकर लौटे बीकानेर के सीनियर खिलाड़ी किशन ओझा "घंटी" का अपने शहर पहुँचने पर जोरदार स्वागत हुआ। इस उम्र में पूरा दमखम दिखाकर दुनिया के खिलाड़ियो को लोहा मनवाने वाले ओझा इस प्रतियोगिता में राजस्थान से एकलौते खिलाडी रहे।
दरअसल बीकानेर के सीनियर क्रिकेटर किशन ओझा का चयन भारत की 50 प्लस इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में हुआ है। वे 10 से 16 जुलाई तक नैरोबी (केन्या) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टी-20 प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर बीकानेर लौटे हैं। बीकानेर लौटने पर जहां रेलवे स्टेशन से लेकर उनके घर पहुँचने तक जोरदार स्वागत हुआ वहीं अब भी शहर में जगह-जगह अभिनंदन समारोह हो रहे हैं। ओझा इन समारोहों में अपने अनुभव सुना रहे हैं।
जानिए कहां, कैसा स्वागत :
बीकानेर रेलवे स्टेशन से कोटगेट,तेलीवाड़ा,मोहता चोक,बारह गुवाड़ नत्थूसर गेट गोकुल सर्किट उनके निवास स्थान तक जगह-जगह पर स्वागत किया गया। बीकानेर के पंडित जुगल किशोर पुजारी बाबा, नारायण व्यास, महेंद्र चूरा, पार्षद दुर्गा शंकर सहित शहर के लोगों ने स्वागत किया। डीजे के साथ रैली भी निकाली गई।
गौरतलब है कि किशन ओझा इस उम्र में भी बीकानेर के धरणीधर मैदान और एमएम ग्राउंड में अनुभवी कोच किशोर पुरोहित की देखरेख में नियमित रूप से प्रेक्टिस रते है। कोच पुरोहित ने बताया कि ओझा ने सीमित संसाधनों में भी लगातार अभ्यास कर अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप बनाए रखा है। वे 8 जुलाई को मुंबई रवाना हुवे थे, जहां से वे टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ नैरोबी पहुचे।