Bikaner Sophia School के बच्चों से भरी वैन पलटी, PBM में घायल बच्चों का उपचार
Updated: Oct 3, 2025, 09:37 IST
RNE Bikaner.
बीकानेर से बुरी खबर सामने आई है। यहां स्कूली बच्चों से भरी वैन पलट गई है। कई बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें PBM Hospital ले जाया गया है। इस बीच आक्रोशित लोगों ने एक चालक की पिटाई कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Bikaner के Sophia School की वैन पलटी है। अब तक चार बच्चों के घायल होने के समाचार मिले हैं।
बताया जाता है कि एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Hospital में बच्चों के परिजन बड़ी संख्या में पहुंचे हैं