Bikaner : लक्ष्मीनाथजी मंदिर के पास "पिचके" खा रही थी महिला, हो गया इतना नुकसान
Updated: Jul 29, 2025, 14:19 IST
RNE Bikaner.
पानीपुरी खाने रूकी महिला के साथ वारदात हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के पास 18 जुलाई की है। इस सम्बंध में विश्वकर्मा कॉलोनी की रहने वाले अनुराधा सुथार पत्नी जितेन्द्र सुथार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थिया ने बताया कि मंदिर के पास वह पानीपुरी खाने के लिए रूकी। इस दौरान स्कूटी खडी करके पर्स को स्कूटी पर बेग के अंदर रख दिया था। जब महिला पानीपुरी खाकर वापस आयी और पर्स को देखा तो बैग में से पर्स गायब मिला। जिसमें सोने की रखड़ी,दस हजार की नकदी थी। जो कि कोई अज्ञात चोर ले गया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।