Accident in Bikaner: ऊंट गाड़े को ट्रेलर ने टक्कर मारी, 06 घायल
RNE Bikaner.
Rajasthan के बीकानेर में एक बार फिर हादसा हो गया। यहां सड़क पर चल रहे ऊंट गाड़े को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रेलर सहित वहां से फरार हो गया। दुर्घटना में छह जने घायल हुए, जिसमें दो बच्चे भी शामिल है।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
ऊंट गाड़े में खेत जा रहा था परिवार:
मामला बीकानेर के गुंसाईसर गांव के पास का है। गुंसाईसर गांव के पास एक ही परिवार के लोग ऊंट गाड़े में बैठकर खेत में जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ऊंट गाड़े में बैठे सभी छह लोग सड़क पर जा गिरे। गाड़े से दूर जाकर गिरे सभी छह लोगों के चोट आई है। सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया।
ये हुए घायल:
घायलों में 13 साल की चैनी, 15 साल का बजरंग भी शामिल है। इसके अलावा कालू (17), तेजा (18), दानाराम (24) और मांगीलाल (35) को भी चोट आई है। सभी घायल एक ही परिवार से हैं। बड़ी संख्या में लोग पीबीएम अस्पताल पहुंचे हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।