Agriculture: बीकानेर में सफेद लट और कातरे का कहर!
RNE Bikaner.
बीकानेर जिले के किसानों की खरीफ की फसलें इस बार कातरा व कीट के प्रकोप की मार झेल रही हैं। जिले की लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रो में मोठ, मूंगफली, मूंग, ग्वार, तिल,बाजरा जैसी फसलों पर कातरा और सफेद लट (White Grub) का भयंकर हमला हो रहा है, जिससे किसानों की खड़ी फसलें नष्ट हो रही हैं।
इस चिंताजनक स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर पीड़ित किसानों को त्वरित राहत,सहायता और मुआवजे की मांग की है।
सियाग ने पत्र में बताया कि इस बार समय पर वर्षा होने से किसानों ने व्यापक स्तर पर खरीफ फसलों की बुवाई की थी, लेकिन अब कातरा व कीट प्रकोप के कारण खेत चौपट हो रहे हैं। खरीफ की फसलों में कातरा व सफेद लट का तीव्र संक्रमण फैला व फैल रहा है।बारानी और सिंचित क्षेत्रों के किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं।
सियाग ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि क्षेत्र में त्वरित सर्वे करवाकर वास्तविक स्थिति का आकलन करवाया जाए।
किसानों को राहत देने के लिए कीटनाशक दवाइयाँ एवं अन्य कृषि सामान नि:शुल्क या अनुदानित दर पर उपलब्ध करवाई जाएं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित कर विशेष राहत के साथ मुआवजा राशि की घोषणा जाएं।
उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश क्षेत्रों के किसान पहले ही सीमित संसाधनों से खेती करते हैं और अब यह संकट उनकी आजीविका पर बड़ा खतरा बन गया है। राज्य सरकार की त्वरित मदद ही किसानों को इस आपदा से उबार सकती है।