Movie prime

स्टडी वीजा पर रूस गए बीकानेर के अजय गोदारा को झांसा देकर रूस-यूक्रेन जंग के मैदान में धकेला, मौत

 

RNE, BIKANER .

बीकानेर से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल बीकानेर जिले के लूणकरणसर निवासी अजय गोदरा की रूस-यूक्रने जंग में मौत हो गयी है। गौरतलब है की लगभग चार महीने पहले गोदरा ने वीडियो बनाकर सोश्ल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होने सरकार से यूक्रने से बाहर निकालने की गुहार लगाई थी। आज उनका शव अरजनसर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

पढ़ाई का झांसा देकर युद्ध में धकेला.....

अजय ने अपने वीडियो में बताया कि रूस जाने का उनका मकसद केवल पढ़ाई था, लेकिन जैसे ही वे वहां पहुंचे ही उन्हें जबरन युद्ध के लिए सेना में भर्ती कर लिया गया। उन्होंने कहा, “ मुझे कहा गया कुछ और करवाया कुछ और। मुझे किचन का काम करने के बहाने बुलाया गया और फिर यूक्रेन बॉर्डर पर भेज दिया गया।” 
 

स्टडी वीजा पर रूस गया अजय का आरोप है की वहाँ उसे पैसे का लालच देकर सेना में भर्ती कर जबरन युद्ध क्षेत्र में उतारा। परिजनों के अनुसार अजय को किचन के काम का झांसा देकर बुलाया गया। बाद में उसे यूक्रेन बॉर्डर पर भेज दिया गया। आज 4 महीने बाद अरजनसर निवासी अजय गोदारा की रूस-यूक्रेन जंग के मैदान में मौत की खबर से पूरे गाँव में मातम का माहोल है। अजय का शव अरजनसर में उनके परिजनों को सौंप दिया गया है ।

FROM AROUND THE WEB