Movie prime

Arjunram-Jethanand Controvercy : मैंने सोचा मंत्रीजी आगे निकल गए इसलिए मैं आगे बढ़ा, बाद में आगे रुककर इंतजार किया, वे आ गए, अब साथ हैं

 

RNE Bikaner.
 

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक जेठानन्द व्यास के बीच मतभेद या दूरियों की चल रही चर्चा के बीच दोनों नेता शनिवार को एक साथ सड़क पर निकले। दूर तक साथ चले। मेघवाल की मौजूदगी में जेठानन्द ने कहा, हममें कोई दूरी नहीं। लोग भ्रम फैला रहे हैं। अब सभी को अपना भ्रम दूर कर लेना चाहिए।

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
 

दरअसल सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर देशभर में निकाले जा रहे यूनिटी मार्च की शृंखला में शनिवार को बीकानेर में भी भाजपा की ओर से यूनिटी मार्च निकाला गया। इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द दोनों मौजूद रहे। पिछले लंबे समय से बीकानेर में इन दोनों भाजपा नेताओं के बीच दूरी की चर्चा चल रही थी। स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक भवन उद्घाटन के मौके पर जेठानन्द इसलिए नाराज होकर चले गए थे क्योंकि वहां उनके पहुंचने से पहले लोकार्पण कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इस लोकार्पण में मौजूद रहे।
ad1

आज भी साथ चले, लेकिन बात जरा अलग : 
 

यूनिटी मार्च में मंत्री मेघवाल और विधायक जेठानन्द साथ चले लेकिन एकता की बात पर जेठानन्द ने ही खुलकर बोला। हालांकि विधायक जेठानन्द ने पूरी बात आज के यूनिटी मार्च में आगे-पीछे होने को लेकर ही कही लेकिन इसके माने काफी अलग भी लगाए जा रहे है। मसलन, विधायक व्यास ने कहा "पहले मुझे लगा मंत्रीजी आगे निकल गए हैं। इसलिए मैं तेज चलता हुआ आगे चला गया। बाद में पता चला कि वे अभी मेरे से पीछे हैं। ऐसे में रुककर उनका इंतजार किया। इसके बाद साथ चले।" व्यास बोले-हम साथ थे। साथ हैं। साथ रहेंगे। जब ये चुनाव लड़ते थे मैं संघ का कार्यकर्ता था तब से साथ हूँ।

ऊपर से कोई फोन नहीं आया : 
 

विधायक व्यास से जब पूछा गया कि जनता के बीच साथ चलने का संदेश देने के लिए पार्टी में ऊपर से कोई फोन तो नहीं आया? इस सवाल पर बोले-हमारे यहाँ ऊपर से फोन की इसलिए जरूरत नहीं है क्योंकि हम अलग-अलग है ही नहीं।

FROM AROUND THE WEB