Movie prime

सेना के जवान की संदिग्ध मौत, भोजन करने के बाद मैस में विश्राम करने गया था

 

RNE Network.

सदर थाना क्षेत्र स्थित आर्मी कैंट में सेना के एक जवान की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में 524 एएससी बटालियन के सूबेदार ओ पी रॉय की रिपोर्ट पर सदर थाने में मर्ग दर्ज की गई है।
ad211

पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट में बताया गया है कि जवान प्रदीप कुमार ( रैंक एसएचटी / एनके ) पुत्र नसीब राम , निवासी नवाबाद, जम्मू कश्मीर 3 जनवरी को रात भोजन करने के बाद मैस में विश्राम करने गया था। 
अगली सुबह जब जवान नहीं जागा, तो यूनिट के अन्य जवानों ने उसे उठाने का प्रयास किया , लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद मैस हवलदार और मैस सेक्रेटरी को सूचना दी गयी। जवान को तत्काल 187 मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का खुलासा चिकित्सकीय रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

FROM AROUND THE WEB