Movie prime

हनुमान बेनीवाल के बेटे आशुतोष ने रैली में भाषण दिया तो गूंजने लगे नारे

 

RNE Bikaner. 
 

‘बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां शुभानल्ला..’ आमतौर पर यह कहावत उन छोटों के लिए कही जाती है जो अपने बड़ों के नक्शे-कदम पर उनसे कहीं आगे के कारनामे करने का संकेत देते हैं या दमखम दिखाते हैं। कुछ ऐसा ही बीकानेर में तब महसूस हुआ जब सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे-से बेटे आशुतोष ने हजारों की भीड़ के बीच माइक थामकर भाषण दिया।
 

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

r

इस छोटे-से बच्चे के हाथों में जब माइक थमाया गया तो लगा कि यह एकाध नारा लगवाएगा, गीत-कविता सुनाएगा। इसके विपरीत आशुतोष ने सधी आवाज और नपे-तुले शब्दों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए हनुमान बेनीवाल के संघर्ष की दास्तां सुना दी। कहा, मेरे पापा गरीब, किसान, दलित, पीड़त के लिए संघर्ष करते रहे हैं, कर रहे हैं, करते रहेंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ऊंचाइयां छुएगी।
मंच पर मौजूद  आरएलपी सुप्रीमो और आशुतोष के पिता हनुमान बेनीवाल भी उसका भाषण सुन और अंदाज देख हैरान-खुश होते नजर आए। दूसरी ओर भीड़ में खुसर-पुसर शुरू हो गई। कई लोगों ने कहावतें सुनाई ‘पूत रा पगलिया पालणै माय ई दिसै....।’

FROM AROUND THE WEB