Movie prime

Bikaner : विधायक जेठानंद व्यास ने नाला निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण, गुणवत्ताहीन सामग्री पर अधिकारियों को लगाई फटकार

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा कोठारी अस्पताल से पुलिस लाइन तक करवाए जा रहे नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताई और प्राधिकरण उपायुक्त कुणाल राहड़ और अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा को मौके पर बुलाया। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो। बीडीए के अधिकारी नियमित रूप से इसका फीडबैक लें और सुनिश्चित करें कि कार्य नॉर्म्स के अनुसार हो। उन्होंने कहा कि यह कार्य होने से स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को राहत मिलेगी। उन्होंने कार्य क्रियान्वयन में स्थानीय स्तर पर आ रही व्यवहारिक बाधा को स्थानीय नागरिकों को समझाइश करते हुए दूर की।

सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा:

विधायक ने जस्सूसर गेट के बाहर स्थित रजनी हॉस्पिटल के पास प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुभाष स्वामी को कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अनेक स्थानों पर सड़क से जुड़े कार्य प्रगतिरत हैं। सभी की मॉनिटरिंग की जाए। 

साफ-सफाई बनाए रखने के दिए निर्देश:

सड़क निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान नाले और आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय नागरिकों ने आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि सफाई के अभाव में आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा को मौके पर बुलाया और साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करवाई जाए।

FROM AROUND THE WEB