Movie prime

BAjrang Dal : 7 दिन का शौर्य प्रशिक्षण शुरू, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने बताई बजरंगी युवाओं की जरूरत

बीकानेर में यहां जुटे बजरंगदल के युवा, 07 दिन लेंगे ट्रेनिंग
 

RNE Bikaner.
बीकानेर जिले मंे बजरंग दल का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है। इस शिविर के उद्घाटन सत्र में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने युवाओं को विहिप और बजरंग दल की कार्यप्रणाली बताई।

सींथल के बी.एल.मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट में शुरू हुए इस शौर्य प्रशिाण शिविर मंे पटेल ने कहा, विहिप दुनियाभर मंे हिन्दुओं की सुरक्षा, सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण, संतो, बहिन-बेटियों के लिए सुरक्षा के लिए प्रयासरत है। रामजन्म भूमि आंदोलन के दौरान संतों की सुरक्षा सहित विभिन्न धर्मकार्यों के लिए युवा शक्ति की जरूरत महसूस हुई तो बजरंग दल का गठन किया गया। बजरंग दल ने आज तक सैकड़ों बहिनों को लव जिहाद से अप्रिय स्थितियों से बचाया है। लाखों गौ-माता को कटने से बचाया है। वृक्ष लगाकर, रक्तदान कर, स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवा की है।

बीकानेर में यहां जुटे बजरंगदल के युवा, 07 दिन लेंगे ट्रेनिंग

विहिप के विभाग मंत्री विनोद सैन ने बताया कि सात दिन चलने वाले शिविर के इस सत्र में वर्ग पालक भूपेश, कार्यक्रम अध्यक्ष सीताराम भांभू, प्रांत संयोजक विक्रम परिहार, सह संयोजक खरताराम चौधरी, दीपक प्रजापत, जिलाध्यक्ष विजय कोचर आदि मौजूद रहे।

FROM AROUND THE WEB