खाजूवाला में समाजसेवा का सम्मान, भामाशाह और राजसेवक हुए गौरवान्वित
RNE Bikaner.
खाजूवाला विधायक श्री विश्वनाथ मेघवाल की अध्यक्षता एवं महावीर रांका पूर्व न्यास अध्यक्ष, बीकानेर और सरजू दास जी महाराज राष्ट्रीय सन्त के विशिष्ट आतिथ्य में बजरंग धोरा प्रांगण पर सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भामाशाहो,श्रेष्ठ कार्य करने वाले राज सेवकों, विशिष्ट उपलब्धि जनो को सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में भामाशाह श्री ओम जी राठी नोखड़ा गांव में डेढ़ बीघा जमीन 12 शौचालय व 30 स्नानघर व एक बड़ा कमरा और एक पानी बड़ी टँकी मय तारबन्दी करवाकर संस्था अध्यक्ष को सुपुर्द की। इस सम्मान समारोह में डॉक्टर कन्हैया कच्छावा, डॉक्टर मुकेश वाल्मीकि,डॉक्टर कुलदीप सैनी,डॉक्टर नवरंग लाल महावर,पार्षद मुकेश पंवार,एडवोकेट महावीर सांखला, पवन महलोत,पूर्व पार्षद रमेश सैनी,कि C T O G S T सुखराम गोदारा श्याम जी सांखला, महेश जी सांखला,मोहन जी गाट,कैलाश जी रिंटोड़, जगदीश आचार्य एडवोकेट, पार्षद शिव शंकर बिस्सा सहित कई गणमान्यो की उपस्थिति रही।सम्मानित होने वाले ओम जी राठी, टीकम चन्द जी भाटी,बहादुर सिंह जी पर्व सरपंच ,लोक सेवक( P P) राधेश्याम सेवग,
गिरिराज व्यास (लेखक) ,शिव शंकर स्वामी,अनिल चांगरा(तीरंदाजी अंतरराष्ट्रीय कोच) थे। मंच संचालन शिव शंकर सांखला ने किया। सुरेश सांखला व प्रह्लाद जाखड़ ने सभी का आभार प्रकट किया।