Movie prime

Bikaner: कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने भंवरलाल व्यास 

 

RNE Bikaner.
 

राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, बीकानेर के अध्यक्ष पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। उक्त चुनाव में दो प्रत्याथी भंवर लाल व्यास एवं  शिव कुमार आर्य थे। कुल 276 मतदाता, मतदाता सूची में मतदान हेतु पंजीकृृत थे। जिसमें से 267 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार मतदान का कुल प्रतिशत 96.74% रहा। 
 

भंवर लाल व्यास को कुल 221 मत एवं शिव कुमार आर्य को कुल 45 मत प्राप्त हुए। कुल 01 मत खारिज हुआ। भंवर लाल व्यास 176 मतों से विजयी रहे एवं संघ के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
 

समस्त मतदान प्रक्रिया एवं मतगणना का पर्यवेक्षण विभाग के अधिकारीगणों  मोहम्मद अली प्रोग्रामर, विक्रम स्वरूप जाखड़, राजेश सोनी प्रोग्रामर,  नथमल पारीक प्रोग्रामर, नरेन्द्र पांडिया प्रोग्रामर, घनश्याम मेघवाल प्रोग्रामर, एवं गिरीश सोनी प्रोग्रामर द्वारा किया गया।
 

ऑनलाईन मतदान से संबंधित समस्त कार्य महेश महला, सहायक प्रोग्रामर द्वारा सम्पन्न किया गया। संघ के निर्वाचन के दौरान मतदान दल कार्मिकों के रूप मे जयप्रकाश राणा, अनिल बारिया, कैलाश सुथार, अनिल पवार, श्री हरीसिह बारठ,  दीपांशु पाण्डे एवं विजयपाल सम्मिलित रहेे एवं निर्वाचन संबंधित कार्य सम्पन्न करवाया।

FROM AROUND THE WEB