Movie prime

Bikaner : डूंगर महाविद्यालय शोधार्थी पंकज कुमार शर्मा की बड़ी उपलब्धि, मध्यप्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

 

RNE Network.

वनस्पतिशास्त्र विषय से प्रो. संदीप कुमार यादव के  शोधार्थी श्री पंकज कुमार शर्मा का  लोकसेवा आयोग, मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा सेवा हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है। डूंगर महाविद्यालय इस छात्र ने परीक्षा के अंतर्गत   में मे छठवा स्थान प्राप्त किया है।

v

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. राजेंद्र कुमार पुरोहित ने शोधार्थी पंकज को मिठाई खिलाकर स्वागत किया और बताया कि  संस्थान में शोध के साथ-साथ करियर पर भी फोकस किया जाता है। वनस्पति शास्त्र की विषय  प्रभारी प्रो. स्मिता जैन ने विभाग की इस उपलब्धि को उल्लेखनीय बताया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. अनामी भार्गव,  प्रो. अन्नाराम शर्मा सहित विभिन विषयों के आचार्य एवं शोध छात्रा बड़ी संख्या में उपस्थित  रहें। पंकज ने अपनी इस सफलता का श्रेय पीएचडी गाइड प्रो. संदीप यादव के मार्गदर्शन और स्वंय की कड़ी मेहनत, लगन, ईमानदारी को दिया।