Movie prime

Bikaner : 05 साल की बालिका फैक्ट्री के हाइड्रोलिक गेट में फंसी मौत!

 

RNE Bikaner.

एक पांच वर्षीय बालिका की गेट में फंसने से मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। घटना राजस्थान के बीकानेर की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव मोर्चरी पहुंचाया है।
बीकानेर के बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया की S S Foods नामक फैक्ट्री में काम करने वाले बिहारी परिवार की बालिका हाइड्रोलिक गेट में फंसकर बुरी तरह दब गई। हादसा इतना दर्दनाक था उसके शरीर से छूटे खून के फव्वारे दूर दीवारों तक पहुंच गए। देखने वालों का कलेजा हिल गया वहीं परिवार वालों का रो-रोकर भूरा हाल हो गया। बीछवाल थानाधिकारी गोविंदसिंह ने बताया कि बच्ची का नाम जूली था। उसके माता-पिता छपरा बिहार के हैं। यहां फैक्ट्री में काम करते हैं। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।