Bikaner 2025 : एक साथ 09 लोगों की दबने से मौत, हादसों से हिला बीकानेर
Dec 31, 2025, 11:40 IST
RNE Bikaner.
वर्ष 2025 बीकानेर के लिए कई खट्टे-मीठे अनुभव छोड़ गया है। इसमेन कुछ ऐसे हादसे हैं जिन्होंने बीकानेरवासियों को गहरे तक हिला दिया। इन हादसों में स्वर्णकार कॉम्प्लेक्स में दबने से 09 लोगों की मौत और एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 06 लोगों की मौत की घटनाएं शामिल हैं। भारत-पाक तनाव से भी सीमावर्ती जिला सीधे प्रभावित हुआ।
ये हैं बीकानेर में 2025 की प्रमुख घटनाएं :
- स्वर्णकार की दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट: मई 2025 में एक स्वर्णकार की दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए।

- 24 जनवरी 2025: श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कितासर गांव के पास बस और कार की टक्कर में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

- 20 मार्च 2025: देशनोक में ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक ही परिवार के सदस्य शामिल थे।

- 22 जुलाई 2025: बीकानेर हाईवे पर दो कारों की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

- 13 अक्टूबर 2025: नापासर थाना क्षेत्र में ट्रक और कार की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।

- 13 अक्टूबर 2025: काकड़ा गांव में कैंपर गाड़ी और कार की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

- 26 दिसंबर 2025: सदर थाना क्षेत्र में बोलेरो पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

- 26 दिसंबर 2025: पीबीएम चिल्ड्रन हॉस्पिटल में हंगामा हुआ, जब एक लड़की को अलग बेड न मिलने पर उसके घरवालों ने ड्यूटी पर मौजूद रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला कर दिया और महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीज़ी की।

- 29 दिसंबर 2025: पीबीएम अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट और महिला नर्सिंग से अभद्रता का मामला सामने आया, जिसमें तीमारदारों ने रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला किया।

- 30 दिसंबर 2025: पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मरीज और डॉक्टरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया, जिसमें मरीज के साथ बाल पकड़कर मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

