Movie prime

Bikaner : 18 जनवरी को लाल गुफा बस्ती में होगा हिंदू सम्मेलन, तैयारियों के तहत पोस्टर विमोचन व वाहन रैली का आयोजन

 

RNE Bikaner.

लक्ष्मीनाथ नगर की लाल गुफा बस्ती में आगामी रविवार, 18 जनवरी को छबीली घाटी स्थित सेवा सदन भवन में सायं 4:00 बजे से हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों के तहत आयोजन स्थल के ठीक सामने पोस्टर विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह कार्यक्रम त्रि नगर प्रचारक मनोहर सिंह की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर  नारायण भादानी,हरिकिशन व्यास, प्रदीप रूपावत,जसराज व्यास, राजकुमार व्यास,गणेश सोनी,केशव आचार्य  सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन के पश्चात युवाओं द्वारा वाहन रैली का आयोजन भी किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष वैद्य किशन आसोपा ने बताया कि हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने हेतु पूर्व में भी विभिन्न जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वाहन रैली के प्रभारी पवन रामावत ने जानकारी दी कि इस रैली में लगभग 70 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वहीं आयोजन समिति के सचिव दिलीप व्यास ने सभी युवाओं से हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष ने आगे बताया कि इसी योजना के तहत आगामी दिनों में प्रभात फेरी तथा महिलाओं द्वारा पीले चावल वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

हिंदू सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और आयोजन समिति द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं।

FROM AROUND THE WEB