Movie prime

Bikaner Accident : फलौदी, श्रीगंगानगर, घड़साना के तीन युवकों की मौत, दो बाइक पर थे, तीसरे की मौत पर सवाल!

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर में हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। कार और बाइक की टक्कर से जिन तीन की मौत हुई है उनमें से दो बाइक पर सवर था। तीसरा युवक कैसे इनके चपेट में आया और वहाँ पैदल चल रहा था या कार-बाइक में से किसी एक पर था इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतकों में बाइक पर सवार खुमाराम पुत्र रेवंतराम उम्र 21 साल, निवासी शैतान सिंह नगर, लोहावट फलोदी और इंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र 21 साल निवासी वार्ड तीन श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) सवार थे। इन दोनों को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इसी दौरान अरविंद कुमार पुत्र हेतराम निवासी घड़साना भी चपेट में आ गया। अरविन्द इस बाइक पर सवार नहीं था, लेकिन वो कैसे चपेट में आया, ये स्पष्ट नहीं है।

दरअसल घटना बीकानेर के JNVC थाना इलाके में Jaipur-Jodhpur Bypass की है। मृतकों में दो बाइक सवार खुमाराम और इंद्र कुमार पीबीएम अस्पताल के पास संचालित सरकारी नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट थे। 

हादसे की सूचना के बाद नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल घनश्याम जांगिड़ भी PBM Hospital पहुँच गया। उन्होंने बताया कि दोनों ही फोर्थ इयर के स्टूडेंट्स थे। दोनों कॉलेज से बाहर कमरा किराए पर लेकर रहते थे। दोनों रात के समय भोजन करने के लिए गए थे और रास्ते में कार से इनका एक्सीडेंट हो गया।तीनों के शव अब मोर्चरी में रखवाए गए हैं। तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके बीकानेर आने पर ही पोस्टमार्टम होगा।