Movie prime

Bikaner : राजकीय डूंगर कॉलेज में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यशाला आयोजित

 

RNE Bikaner.

राजकीय डूंगर कॉलेज  में सड़क सुरक्षा माह' के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा नियमों और सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना था।

अध्यक्षता करते हुए कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ रविकांत व्यास ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है यह सरकार और पुलिस की ही ही बल्कि नागरिक की जिम्मेदारी है ओर सड़क सुरक्षा माह में हम सभी को सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता RTO से आये प्रोग्रामर ज्योति स्वामी ने सड़क पर चलने की नियमो ओर कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक आचार्यडॉ केशरमल जी ने किया ओर सड़क सुरक्षा में समाज के निर्माण में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को समझाया।

'सड़क सुरक्षा माह अभियान' के संयोजक राहुल आचार्य ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी ओर छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अंत मे किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर, उपस्थित सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा पर शपथ दिलाई गई। डॉ रविकांत ने आभार प्रकट किया।

FROM AROUND THE WEB