Bikaner : श्रीरामकथा में भागवताचार्य डॉ. गोपाल नारायण व्यास का सम्मान
Jan 5, 2026, 09:24 IST
RNE Bikaner
श्री शिवशक्ति सदन डागा चौकमे श्री हरिशरणम ग्रुप द्वारा आयोजित श्री रामकथा मे वृंदावन के महाराज गोपीराम जी ने भागवताचार्य डॉ गोपाल नारायण जी व्यास का श्री फल, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया । इस मौके पर भागवताचार्य डॉ गोपाल नारायण जी व्यास ने रामायण व श्रीमद भागवत चरित्रो के माध्य्म से गौ,गोचर एवम पर्यावरण संरक्षण पर विशद विवेचना की ।

कथा मे पंडित उपेन्द्र नारायण व्यास पंडित यदुनंदन व्यास व पंडित दिव्यांशु नारायण व्यास ने आयोजन समिति
हरिशरण ग्रुप का आभार व्यक्त किया ।

