Movie prime

Bikaner : श्रीरामकथा में भागवताचार्य डॉ. गोपाल नारायण व्यास का सम्मान

 

RNE Bikaner

श्री शिवशक्ति सदन डागा चौकमे श्री हरिशरणम ग्रुप द्वारा आयोजित श्री रामकथा मे वृंदावन के महाराज गोपीराम जी ने भागवताचार्य डॉ गोपाल नारायण जी व्यास का श्री फल, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया  । इस मौके पर भागवताचार्य डॉ गोपाल नारायण जी व्यास ने रामायण व श्रीमद भागवत  चरित्रो के माध्य्म से गौ,गोचर एवम पर्यावरण संरक्षण पर विशद विवेचना की ।

कथा मे पंडित उपेन्द्र नारायण व्यास पंडित यदुनंदन व्यास व पंडित दिव्यांशु नारायण व्यास ने आयोजन समिति ad211हरिशरण ग्रुप का आभार व्यक्त किया ।

FROM AROUND THE WEB