Bikaner : भजनलाल सरकार के 02 साल के काम बताए, किताबें बांटी
RNE Bikaner.
राजस्थान की भजनलाल सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्धियों पर आधारित साहित्य वितरण का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान जयपुर बाईपास स्थित कमांडो डिफेंस एकेडमी के युवाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।
जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के युवा कल्याण के निर्णयों की जानकारी दी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे मे बताया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कलैण्डर की जानकारी दी।
उन्होंने युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र में रोजगार की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। रोजगार सहायता शिविर ऐसे युवाओं के लिए वरदान साबित हुए हैं, जो निजी क्षेत्रों में रोजगार की तलाश कर रहे हैं।
जिला परिषद के आईईसी काॅर्डिनेटर गोपाल जोशी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य, योजनाओं की जानकारी के साथ युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
एकेडमी प्रभारी इंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एकेडमी द्वारा डिफेंस में कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को जयनारायण व्यास काॅलोनी स्थित बीजेएस रामपुरिया विधि महाविद्यालय में साहित्य वितरण किया जाएगा।

