Movie prime

Bikaner : सुखदेव चायल के घर फायरिंग मामले में हिसार से आरोपी को पकड़ लाई बीकानेर पुलिस

फायरिंग के दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार, अभी चल रही छानबीन
 

RNE Bikaner.
बीकानेर के सार्दुलगंज इलाके में एक घर पर फायरिंग करने के चर्चित मामले में पुलिस को फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले मंे तीसरे आरोपी को हरियाणा के हिसार से हिरासत में लिया है। सीओ सदर अनुष्ठा कालिया का कहना है, अभी हिसार से पकड़े गये विक्की धानका से पूछताछ चल रही है। इस पूछताछ में कुछ और खुलासे होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

दरअसल बीकानेर के चर्चित व्यापारी सुखदेव चायल से रंगदारी मांगने के साथ ही फायरिंग हुई थी। इस मामले मंे रोहित गोदारा गैंग का नाम भी आया था। बीकानेर पुलिस ने इस मामले मंे रमनदीप और षिवसिंह भलूरी नामक दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपी विकी को न्यायालय में पेष किया जाकर रिमांड पर लिया जायेगा व प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियो के बारे में पूछताछ की जायेगी व उनको भी चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा।

जानिये क्या है मामला:

10 सितंबर 2025 को बीकानेर के चर्चित व्यापारी सुखदेव चायल के सार्दुलगंज स्थित  मकान पर अज्ञात बदमाषों द्वारा फायरिंग की गयी थी। मामले के खुलासे को लेकर पुलिस निरन्तर प्रयास कर रही थी । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए हेमन्त शर्मा, महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, कावेन्द्रसिंह सागर, पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर तथा चक्रवर्ती सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर द्वारा घटना का जल्द खुलासा करने तथा आरोपीगण को गिरफ्तार करने के निर्देष प्रदान किये।

इस टीम ने की कार्यवाही

अनुष्ठा कालिया, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन में सुरेन्द्र पचार, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर एवं जिला स्पेषल टीम द्वारा आसूचना संकलन तथा तकनीकी साधनो का प्रयोग करते हुऐ परिवादी के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाषो की गिरफ्तारी हेतु काफी लम्बे समय से प्रयास किया जा रहा था। 

इसी कड़ी में विष्वजीतसिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जिला स्पेषल टीम द्वारा फायरिंग करने की घटना में शामिल एक आरोपी को हिसार हरियणा से दस्तयाब किया गया तथा अनुसंधान हेतु लाकर पुलिस थाना सदर पर सुपुर्द किया गया। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से फायरिंग करने के लिये साथ आये दूसरे बदमाषान के बारे में पूछताछ की जा रही है तथा फायरिंग करने की घटना में और कौन - कौन शामिल है उनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारषुदा आरोपी का नाम विकी पुत्र राजेन्द्र कुमार जाति धानका है। वह साहूवाला प्रथम, पुलिस थाना बडागुडा जिला सिरसा हरियाणा का निवासी है।

ये हो चुके पहले गिरफ्तार

इस मामले में पूर्व में फायरिंग करने वाले अभियुक्तो के साथी रमनदीप की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा प्रकरण में अन्य आरोपी षिवसिंह भलूरी की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपी विकी को न्यायालय में पेष किया जाकर रिमांड पर लिया जायेगा व प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियो के बारे में पूछताछ की जायेगी व उनको भी चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा।

ये है खुलासा करने वाली टीम:

सुरेन्द्र पचार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बीकानेर, विष्वजीतसिंह पुनि दिगपालसिंह पुनि, विजेन्द्र शीला पुनि, गोविन्द सिंह पुनि, जसवीर पुनि, लखवीरसिंह पुनि, परमेष्वर सुथार, देवीलाल पुनि, विक्रम तिवाडी पुनि, सन्दीप कुमार पुनि रेंज स्पेषल टीम बीकानेर। रामकरण सिंह सउनि, दीपक यादव, दिलीप सिंह सउनि, महावीर सिंह हैडकानि, कानदान हैडकानि, लखविन्द्र हैडकानि., हेतराम हैडकानि,

वासुदेव हैडकानि, करणपाल सिंह कानि., देवेन्द्र कुमार कानि.,सूर्यप्रकाष कानि.,सीताराम कानि., राम कानि., जगदीष कानि. अभिषेक कानि, बाबुसिंह कानि, रामरख कानि, मुखराम कानि, षिवराज कानि.,सन्दीप कानि., गण्ेाष कानि.,श्रीराम कानि.। कैलाष कानि, षिवप्रकाष कानि व सुमित कुमार कानि. पुलिस थाना जसरासर। मुलजिम को चिन्हित करने एवं दस्तयाब करने में सन्दीप पूनिया पुलिस निरीक्षक एवं श्री दीपक यादव डीएसटी की मुख्य भूमिका रही हैं।

FROM AROUND THE WEB