Bikaner : पत्नी, ससुरालवालों पर आरोपों की पोस्ट लिख बीकानेर के ज्योतिषी ने कोलायत के तालाब में छलांग लगाई
Updated: Aug 29, 2025, 00:09 IST
RNE Bikaner.
बीकानेर के एक ज्योतिषी ने फेसबुक पर पत्नी, सास और साले पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए पोस्ट लगाई। इसके बाद कोलायत के कपिल सरोवर में छलांग लगा दी। बाद में पुलिस नए सरोवर से शव निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान पवनपुरी निवासी ज्योतिषी महावीर जैन के रूप में हुई है।
फेसबुक पर लिखा-पत्नी को धनवान होने की इच्छा...
महावीर जैन ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर लिखा- मेरी पत्नी को बाहर घूमना और धनवान होने की प्रबल इच्छा थी। मेरे साले विनायक जैन ने मकान के लिए मुझ से 20 लाख मांगे। मेरे पिताजी के स्वर्गवास के बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया। इनके ताऊजी ने कहा कि इसका घर बेच कर पैसा लेलो। मेरे ऊपर मानसिक दबाव बनाया गया। गाली-गलौज र झगड़ा किया गया आदि-आदि।
फेसबुक पोस्ट पर लेकिन लिखा, घर पर आकर पत्नी ने रिश्तेदारों के साथ मेरी मां को धमकाया। मैंने पुलिस को लिखित सूचना भी दी। मेरे दोनों बच्चों को उन्होंने अपने साथ रख लिया। मुझे मेरे बच्चों से मिलने नहीं दिया। पत्नी ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर प्रताड़ित किया। मेरी पत्नी मुझे तलाक कि धमकी देकर एलुमनी मनी की डिमांड करने लगी। मुझसे 1.5 करोड़ मांगे। मुझसे कहा कि तुम ज्योतिष का काम छोड़ दो।
मेरे द्वारा प्रार्थना याचना करने के बाद भी ये लोग मानसिक टॉर्चर और धमकी देते रहते थे। मैं आत्महत्या के लिए उकसाने के कारण आत्महत्या कर रहा हूं।