Movie prime

Bikaner : राज्य स्तरीय रिदमिक जिम्नास्टिक में बीकानेर की बेटियाँ उतरेंगी मैदान में

 

RNE Bikaner.

जिला जिम्नास्टिक संघ, बीकानेर द्वारा यह जानकारी आमजन को दी जाती है कि राज्य स्तरीय बालिका रिदमिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को चैनपुरा इंडोर हॉल, जोधपुर में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बीकानेर टीम भी भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

new add

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बीकानेर की टीम के चयन हेतु बीकानेर जिम्नास्टिक संघ द्वारा 25 दिसंबर 2025 को बी.एल. मेमोरियल स्कूल, बीकानेर में स्थानीय चयन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

संघ द्वारा जिम्नास्टिक में बालिकाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें उच्च स्तरीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि पर स्थानीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।

FROM AROUND THE WEB