Bikaner : बीकानेर के स्वास्थ्य अधिकारी नवोदय स्कूल पहुंचे, स्टूडेंट्स को बताई खास बात
RNE Bikaner.
भारत को टीबी मुक्त करने के लिए 2025 तक की ते समय सीमा में इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने के बाद अभियान को 02 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। टीबी उन्मूलन रणनीति ‘संपूर्ण समाज’ और ‘संपूर्ण सरकार’ दृष्टिकोण पर केंद्रित की गई है। इसी कड़ी में अब टीबी स्पेशलिस्ट से लेकर अभियान से जुड़े अधिकारी खुद लोगों के बीच पहुंच उन्हें जागरूक कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बीकानेर में टीबी मुक्त भारत एवं ग्राम पंचायत अभियान पर आज जवाहर नवोदय विद्यालय गजनेर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीकानेर के सीएमएचओ डॉ पुखराज साध, डीटीओ डॉ सी एस मोदी, WHO प्रतिनिधि डॉ सुधांश खत्री, डॉ सुनील कुमार जैन बीसीएमओ कोलायत, डॉ मुकेश मीणा बीसीएमओ खाजूवाला, महेंद्र सिंह चारण कॉर्डिनेटर पीसीपीएनडीटी, डॉ दुर्गा टॉक प्रभारी CHC गजनेर, लक्ष्मीकांत छंगाणी STS, राजेश कुमार रंगा STLS आदि इस कार्यशाला में पहुंचे। स्टूडेंट्स और स्टाफ को टीबी उन्मूलन की रणनीति बताई।

