Movie prime

Bikaner: विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ द्वारा कंबल वितरण

 

RNE Bikaner.
 

शीत ऋतु के इस अत्यंत कठोर एवं चुनौतीपूर्ण समय में गरीब, असहाय एवं फुटपाथ पर रात्रि विश्राम करने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ, बीकानेर (शहर) द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कड़ाके की ठंड में आयोजित यह सेवा कार्य केवल सहायता तक सीमित न होकर मानवीय संवेदनाओं,सामाजिक उत्तरदायित्व एवं संगठन की सेवा भावना का सशक्त उदाहरण रहा। इस पुनीत पहल से समाज में सकारात्मक संदेश का संचार हुआ ।

कार्यक्रम के संबंध में युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट पंकज पीपलवा ने बताया कि सर्दी के मौसम में फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले गरीब एवं बेसहारा लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए संगठन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत रात्रि विश्राम करने वाले जरूरतमंदों को कुल 51 कंबल वितरित किए गए, ताकि उन्हें शीतलहर से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्य निरंतर करता रहेगा।

इस सेवा अभियान में संगठन के पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में युवा प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश उपाध्याय, संगठन महामंत्री नवनीत पारीक, उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, महामंत्री युवराज व्यास, उपाध्यक्ष दिनेश व्यास, सचिव गोपाल पुरोहित, उपाध्यक्ष केशव सांखी, सचिव केशव आचार्य, उपाध्यक्ष जितेंद्र बिस्सा, अजय शर्मा, मनोज सुथार सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित रहे।

FROM AROUND THE WEB