Bikaner: नथूसर गेट के श्मशान में शव मिला, पुलिस ने मोर्चरी पहुंचाया
RNE Bikaner.
बीकानेर शहर के एक श्मशान में शव मिलने से हड़कंप मच गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इसके साथ ही सेवादारों के सहयोग से इसे पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरी मुआयने के बाद शव को मोर्चरी में रखा गया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
घटना बीकानेर के नथूसर गेट इलाके की है। यहां गेट के बाहर अनुसूचित जाति के सामाजिक श्मशान में शव होने की सूचना पर नयाशहर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिला।
नयाशहर थाना के एएसआई राकेश गोदारा के साथ पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। आस पास के लोगों से पूछताछ में फिलहाल ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है। फिलहाल खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों के सहयोग से शव को मोर्चरी पहुंचाया गया है। इन सेवादारों में सोयब भाई, मो जुनैद खान व राजकुमार खड़गावत, हाजी जाकिर, हाजी नसीम, ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार आदि शामिल रहे।


