Movie prime

बीकानेर: लखोटिया चौक के नरसिंह मंदिर हॉल में कांसा थैरेपी मशीन लगी

 

RNE Bikaner.

लाइफ स्टाइल की वजह से लगातार बढ़ रही शारीरिक परेशानियों के बीच अब हर जगह पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और थैरेपी के महत्व को समझा जा रहा है। इसी कड़ी मंे कांसा थैरेपी भी अपना खास स्थान रखती है। बीकानेर के लखोटिया चौक में ऐसी ही कांसा थैरेपी मशीन का उद्घाटन रविवार को हुआ। 

यह मशीन लखोटिया चौक के नरसिंह मंदिर मंे पहले से चल रहे एक्युप्रेशर, सुजोग सेवा केन्द्र मंे लगाई गई है। इस केन्द्र मंे गुणीजन रामकिसन सुथार सेवा दे रहे हैं। यहां कांसा थैरेपी मशीन का उद्घाटन ख्यातनाम आयुर्वेद चिकित्सक किशनजी आसोपा की ओर से किया गया। यह मशीन नोखा मंे रोड़ा निवासी सुखलाल राठी परिवार की ओर से दी गई है।

इस केन्द्र से जुड़े रेलवे कर्मचारी नेता मनोज बिस्सा ने बताया कि इस मशीन का उपयोग कई तरह की व्याधियों में होता है। खासतौर पर कमरदर्द, पांव दर्द, घुटनों मंे दर्द, छोटे बच्चों के बोलने मंे परेशानी, शुगर आदि में इसकी थैरेपी खास उपयोगी है।

उद्घाटन समारोह में  वैध किशन जी अशोपा, बलभद्र जी व्यास, ओम जी पुरोहित, सूरज रतन श्री माली, देवानंद पुरोहित, कन्हैया लाल चांडक, मनोज लखोटिया,राहुल राठी नरसिंह व्यास, आशीष ओझा, सुरेश चंद्र पुरोहित पवन व्यास और लखोटिया चौक के गणमान्य उपस्थित थे।

ad21

FROM AROUND THE WEB