Bikaner : राजूवास में क्रिकेट कुंभ शुरू, 11 तक चलेगा
RNE Bikaner.
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (RAJUVAS) में खेल भावना और उत्साह के साथ 'राजूवास प्रीमियर लीग' (RPL) का विधिवत उद्घाटन हुआ। आगामी 11 जनवरी तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में क्रिकेट के मैदान पर भावी पशु चिकित्सक अपना जौहर दिखाएंगे।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. राजेश धूरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं, डॉ. प्रवीण विश्नोई (निदेशक क्लिनिक्स) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी और शारीरिक स्वास्थ्य में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
5 टीमें, 8 दिन और क्रिकेट का रोमांच
आयोजन समिति के सदस्य बलराम बाजिया ने बताया कि इस बार लीग में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय की कुल 5 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। उद्घाटन के पहले ही दिन आज दो रोमांचक मैच खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
बढ़ता जा रहा है आरपीएल का क्रेज
विश्वविद्यालय परिसर में हर साल आयोजित होने वाली इस लीग की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। छात्रों के बीच आरपीएल को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है । इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ विजयबिश्नोई, डॉ अमित चौधरी, डॉ.आशीष जोशी , डॉ परमाराम चौधरी , डॉ. जितेंद्र सिंह बीका (छात्र प्रतिनिधि), डॉ सचिन महला, डॉ निलेश, डॉ गौरव पूनिया , डॉ हेमराज, अनिल, भानुप्रताप सिंह , नवीन बाना सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

