Movie prime

Bikaner DC Vishram Meena ने एक-एक विभाग के अधिकारियों से पूछा सड़क का हाल, कहा-दीपावली तक मोटरेबल करो

BDA, PWD, Bikaner Nagar Nigam मिलकर शहर में 100 करोड़ से ज्यादा की सड़कें बना रहे हैं
 

RNE BIKANER.

बीकानेर शहर में सड़कों के हाल किसी से छिपे नहीं हैं। शहर की एक भी सड़क सही-सलामत नहीं हाई। इस बीच एक चौंकाने वाली बात यह हाई कि तीन विभाग मिलकर इस शहर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा  की सड़कें बना रहे हैं। सड़कों को सुधारने पर हो रहे खर्च का यह आंकड़ा मंगलवार को उस मीटिंग में सामने आया जो संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने ली। पता चला कि बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 52 करोड़, नगर निगम द्वारा 20 करोड़ तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 20 करोड़ सहित शहरी क्षेत्र में सड़क सुदृढ़ीकरण से संबंधित 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि के कार्य करवाए जा रहे हैं। ऐसे में संभागीय आयुक्त (DC) विश्राम मीणा ने तीनों विभागों को दो हिदायत दी। पहली-दीपावली तक सड़कों मोटरेबल करो। डामर का कम भले ही नवंबर में शुरू कर देना। दूसरी बात : तीनों विभाग अपने कामों को लेकर एक-दूसरे से बात करो। ऐसा कहने का आशय यह था कि कहीं एक ही सड़क का काम दो से तीन विभाग न करवा दें। सड़कों सहित शहर के हालात संभागीय आयुक्त की यह मीटिंग काफी लंबी चली। इसमें एक-एक विभाग के अधिकारी से ब्यौरा लेते हुए निर्देश दिए। इस मैराथन मीटिंग में  ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर नाराजगी जताई और  नो एंट्री में घुसे भारी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। संभागीय आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व शहर की सभी सड़कें मोटरेबल हो जाएं। सभी रोड लाइटें चालू रहें। व्यवस्ततम क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुचारू हो। निगम साफ-सफाई  व्यवस्था संधारण के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाए। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में रोशनी और सजावट की जाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को चुस्त और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।BDA 88 करोड़ से बरसाती पानी 

निकलवाने का काम कर रहा : 

बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा बरसाती पानी निकासी के लिए 88 करोड़ रुपए की लागत से कार्य करवाए जा रहे हैं। आगामी बरसात के मौसम से पूर्व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बरसाती जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्होंने जैसलमेर रोड की ओर पुलिया से उतरते ही एक ट्यूबवेल के कारण सड़क पर लगातार पानी फैलने की समस्या को गंभीरता से लिया और निर्देश दिए कि इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।  
DC मीणा ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 52 करोड़, नगर निगम द्वारा 20 करोड़ तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 20 करोड़ सहित शहरी क्षेत्र में सड़क सुदृढ़ीकरण से संबंधित 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि के कार्य करवाए जा रहे हैं। यह कार्य तीनों विभागों द्वारा पूर्ण समन्वय के साथ करवाए जा रहे हैं, जिससे कोई कार्य ओवरलेप ना हो। उन्होंने कहा कि तीनों विभाग यह सुनिश्चित करें कि दीपावली से पूर्व इन सभी सड़कें मोटरेबल हो जाएं। उन्होंने डामर से जुड़े सभी कार्य 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।  
संभागीय आयुक्त ने कार्यों की स्थिति की सड़कवार समीक्षा की और कहा कि दीपावली के मद्देनजर शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में रात्रि के दौरान कार्य करें। प्रमुख मार्गों पर धूल-मिट्टी नहीं उड़े, इसे ध्यान रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने सफाई का विशेष अभियान चलाने तथा इसके लिए अतिरिक्त मैन पावर और संसाधन नियोजित करने के लिए निर्देशित किया। शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों की लाइटिंग और सजावट करवाने के लिए कहा।
PBM में हो आग से सुरक्षा :   
संभागीय आयुक्त ने पीबीएम अस्पताल की फायर फाइटर व्यवस्था की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगले सप्ताह से अभियान चलाकर शहर के काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स की फायर एनओसी की जांच की जाए। यदि कोई काॅम्प्लेक्स इस एनओसी के बिना संचालित पाया जाए, तो सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने मेडिकल काॅलेज चौराहे पर यातायात प्रबंधन के मद्देनजर दीपावली तक यातायात पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए।
04 हजार रोड लाइटें लगेगी :   
संभागीय आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा आागमी दिनों में शहरी क्षेत्र में 4 हजार रोड लाइटें लगाई जाएंगी। दीपावली से पूर्व कम से कम पांच सौ लाइटें लगाएं। दीपावली के दौरान रोड लाइट से जुड़ी किसी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हो। निगम इसके लिए नियंत्रण कक्ष बनाए। शहर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में भारी वाहनों की आवाजाही पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि ऐसा किसी स्थिति में नहीं हो। प्रतिबंधित क्षेत्रों में भारी वाहनों की आवाजाही तथा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी से इसका रिव्यू किया जाएगा।
बीमारियों पर यूं करो नियंत्रण :   
मीणा ने मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यकता के अनुसार फोगिंग करने, ब्लड सेंपल एकत्रित करने, आवश्यक जांचें करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर ‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ अभियान के तहत खाद्य सामग्रियों के अधिक से अधिक नमूने लें। खाद्य निरीक्षकों को एक्टिव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही संभाग के सभी जिलों में हो। इसके लिए चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक स्तर से आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
ये रहे मीटिंग में : 
बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमर चंद बोकोलिया, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी, उपाधीक्षक (यातायात) किशन सिंह, मुख्य अभियंता ललित कुमार ओझा, आरसीएचओ डाॅ. राजेश गुप्ता, जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) जेपी महावर, संस्थापन अधिकारी चेतन आचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

FROM AROUND THE WEB