Movie prime

Railway News: बीकानेर मंडल ने 247 करोड़ से ज्यादा कमाए, टाइमिंग NWR में दूसरे स्थान पर

 

RNE Bikaner.
 

उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह में आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से प्राप्त आय 57.98 करोड रुपए है जबकि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त माह तक 53.75 करोड़ रूपये हैl इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष में गत वित्तीय वर्ष की तुलना में अगस्त माह में  7.87% की वृद्धि हुई है एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक 247.66 करोड़ रूपये की आय अर्जित की है l   
 

इसी प्रकार अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2025-26  में अगस्त माह तक 27.81 करोड रुपए की आय हुई है I   
 

इसी प्रकार मालभाड़े से इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक 228.44 करोड़ रु.की आय प्राप्त हुई है, जबकि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त माह तक 216.00 करोड़ रु.की आय प्राप्त हुई l इस प्रकार गत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष अगस्त माह तक 5.76% अधिक आय प्राप्त हुई l 
   

इसी प्रकार से अन्य विविध स्रोतों से इस वित्तीय वर्ष 2025-26  में अगस्त माह तक 72.13 करोड रुपए की आय हुई है l 
इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में  अगस्त माह तक बीकानेर मंडल की कुल आय 576.04 करोड रुपए है l इस वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक 208.57 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की है I 
बीकानेर रेल मंडल उत्तर-पश्चिम रेलवे में ट्रेन- संचालन के समयपालन में 95.3% के साथ दूसरे पर रहा है, जो कि रेल संचलान में श्रेष्ठ पूरे उत्तर-पश्चिम रेलवे में दूसरे स्थान पर है।